गोपेश्वर, 25 अप्रैल . चमोली जिले के पोखरी बिनायकधार में शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों ने कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमले पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन भी किया.
शुक्रवार को व्यापारियों के साथ तमाम सामाजिक संगठनों ने पोखरी बिनायकधार चौराहे पर एकत्र हुए. पहलगाम में आतंकी हमले को पाक प्रायोजित बताते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया. हमले के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा कि कश्मीर में भारतीय नागरिकों सैलानियों पर हुए हमले से पाकिस्तान का आतंक पोषित चेहरा एक बार फिर से सबके सामने आया है. आतंकवाद के सामने देश का कोई नागरिक नहीं झुकेगा. पूरा देश एकजुट है और आतंकियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश इन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पन्त, डॉ. मातबर रावत, अमर सिंह, विष्णु चमोला, रमेश चौधरी, विक्रम नेगी, प्रवेश भंडारी, रोहित सिंह आदि मौजूद थे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
महाराष्ट्र से 5023 पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकाला जाएगा: मुख्यमंत्री
खून खौल रहा है, आतंकियों को जवाब जरूर मिलेगा, मन की बात में बोले PM मोदी..
लौंग का ज्यादा सेवन इम्युनिटी बढ़ाने की जगह ये खतरनाक नुकसान भी कर देता है, जानें सही मात्रा ⤙
राजस्थान के इन जिलों के बीच बनाया जाएगा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे, सरपट दोड़ेंगे वाहन
आज का राशिफल : यह राशि वाले सभी राशियों में होते हैं सबसे उत्तम जाने, कैसा रहेगा आज का आपका पूरा दिन…