आज़मगढ़, 15 अप्रैल . जिले के गंभीरपुर में स्थित मोहम्मद मसूद इंटर कॉलेज मंगरावा में अब्दुल कलाम के पुत्र मोहम्मद शादिक की शादी के उपलक्ष्य में आयोजित दावत-ए-वलीमा में शिरकत करने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव महाराष्ट्र प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम आजमी के साथ पहुंचे. इस दौरान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से पीडीए को समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे सामाजिक न्याय के राज के स्थापना के लिए एकजुटता दिखाई दे रही है उससे लग रहा है कि आने वाले समय में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है . सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की ऐतिहासिक विषयों पर कुछ ना बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं. उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन के बयान के बाद से लोग इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं इसके लिए गूगल और चैट जीपीटी पर लगातार सर्च कर रहे हैं. कहा कि अगर इतिहास समय अच्छा रास्ता ना दिखा सके पॉजिटिव ना बता सके, सकारात्मक ना बना सके तो इतिहास को इतिहास ही रहने दें उस पर बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए बल्कि समाजवादी पार्टी ने पॉजिटिव काम किया है उस पर चर्चा होनी चाहिए. नौकरी, आरक्षण, बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिए.
सपा मुखिया ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति काफी खराब है. आजमगढ़ जिले में दलित युवक की कस्टोरियल डेथ हो गई. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस की वजह से दलित युवक ने जान दे दी, हम लोगों ने उसके परिवार की मदद की है हम लोग न्याय के लिए लड़ते रहेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ से हमारा बेहद लगाव रहा है. आजमगढ़ को मैंने अपना माना है. जब जब कठिन परिस्थितियां और जब भी लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की जरूरत पड़ी तो यहां की जनता ने हमेशा
साथ दिया.
—————
/ राजीव चौहान
You may also like
वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कॉर्पोरेट्स गवर्नेंस में विफलताओं को रोकना जरूरी : तुहिन कांत पांडे
गर्मियों में घमौरियों से बचना है तो इन 5 आदतों से रखें दूरी, वरना हो सकता है स्किन डैमेज
500 Note : कैसे पहचानें कि आपके पास जो नोट है वह असली है या नकली? ⑅
70 साल पुराने Jaswant Sagar Bandh की होगी कायापलट, मारवाड़ के किसानों की सिंचाई की समस्या होगी दूर
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⑅