रायपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मौसम विभाग ने Chhattisgarh की राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर सहित कई जिलाें में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, साथ ही अधिकांश जिेलाें में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
माैसम विभाग के अनुसार रायपुर, राजनांदगांव, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना और अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज मौसम खुशनुमा बना रहेगा. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघगर्जन की गतिविधि जारी रहेगी. वहीं, 10 अक्टूबर से उत्तर Chhattisgarh के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं.
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जगदलपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के डभरा, पुसौर और छाल में 5 सेमी, जबकि चांपा, पामगढ़, लोरमी, चंद्रपुर और बम्हनीडीह में 3 सेमी वर्षा दर्ज की गई. वहीं, दुर्गकोंदल, पिपरिया, बिल्हा, कशडोल, जैजैपुर, खरसिया और पिथौरा में 2 सेमी बारिश हुई.आंकड़ों के मुताबिक, नारायणपुर और फरसगांव में 60 सेंटीमीटर, हरदीबाजार में 50 मिमी, जबकि मूंगेली, माना-रायपुर और देवभोग में 40 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा रायपुर, नगरी और राजिम में 30 मिमी तक पानी गिरा.
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी और शाहजहांपुर से होते हुए गुजर रही है. वहीं, उत्तर-पूर्वी Jharkhand में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. इसके अलावा, उत्तरी तटीय ओडिशा से दक्षिण Chhattisgarh तक द्रोणिका बनी हुई है.जिसके कारण प्रदेश में बारिश हो रही है.
मौसम केंद्र रायपुर ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज बुधवार 8 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
बागोड़ा थाना का (ASI) कल्याण सिंह 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Rajasthan: अब सांसद राजकुमार रोत को मिली जान से मारने की धमकी, मारने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की
'दो दूनी चार' के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी
बिहार विधानसभा चुनाव: बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में क्या मजबूत पकड़ बरकरार रख पाएगी राजद?
'कई लोग उन्हें अब और नहीं चाहते थे' विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान