मंडी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के दिन नई योजनाओं और विकासात्मक घोषणाओं की उम्मीद रखने वाली जनता को इस बार निराशा हाथ लगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य स्तरीय समारोह में पहले से स्थापित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा कर दी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस फैसले को सरकार की संकीर्ण सोच करार दिया और कहा कि सरकार जनता के हित में निर्णय लेने की बजाय संस्थानों को उलझाने में जुटी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी लगभग आठ वर्षों से कार्यरत है और भाजपा सरकार के समय इसका संचालन सुचारू रूप से चल रहा था लेकिन कांग्रेस सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि इसके साथ करना क्या है। पहले इसे सुंदरनगर, फिर मंडी और बीच में अपने लोगों को हमीरपुर शिफ्ट करने की योजना बनाते रहे और अब सरकाघाट का नाम सामने आ गया। इससे यह साफ है कि सरकार चिकित्सा शिक्षा को स्थिर दिशा देने में असफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का आधा कार्यकाल बीत चुका है, लेकिन नई परियोजनाएं शुरू करने और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। वर्तमान सरकार का प सिर्फ चले हुए संस्थान बंद कर रही है, जिन प्रोजेक्ट के टेंडर हो गए हों उन्हें रोकना, स्वीकृत बजट वापस मंगाना और चल रहे काम ठप करना ही इनका काम रह गया है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर सरकार को जनता को विकास की दिशा में नई सौगात देनी चाहिए थी, लेकिन इसके विपरीत जनता को भ्रम और अनिश्चितता मिली। उनका कहना है कि इससे प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
व्यापार एवं उद्योग जगत ने जीएसटी में सुधार लाने की घोषणा का स्वागत किया
(अपडेट) वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का दिया प्रस्ताव
गौशाला न्यास गोकुलधाम में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
भारत के सांस्कृतिक जागरण में संघ की भूमिका 'अकल्पनीय' : केशव प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा हो रहा भाजपा का संकल्प: भूपेन्द्र चौधरी