धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांजा तस्करी का अवैध कारोबार धमतरी जिले में बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन दिनों में तस्करी के आरोपित लगातार पकड़ाए है। रविवार को गांजा तस्करी करते डोंगरगांव की महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से गांजा जब्त कर तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ओड़िशा से गांजा तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ किया है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोयना स्थित राजा ढाबा के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति गांजा की सौदेबाजी कर रहे थे। अर्जुनी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 7.100 किलोग्राम गांजा, दो बाइक, तीन मोबाइल और नकद 17 हजार रुपये जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में शंकर विश्वास 43 वर्ष निवासी ग्राम बड़ाकुमारी, थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओड़िशा, अर्जुन जानी 26 वर्ष निवासी सानकुमारी, थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओड़िशा और रोशनी ठाकुर 27 वर्ष निवासी किल्लापारा, डोंगरगांव जिला राजनांदगांव शामिल है। गांजा तस्करों के इस गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ओड़िशा से लाए इस गांजा को धमतरी में खपाने की कोशिश में यह गैंग जुटा हुआ था, लेकिन तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल समाचार
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं नितीश कुमार रेड्डी : रिपोर्ट
लेसेथो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री मार्गेरिटा, हुआ भव्य स्वागत