अनूपपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के रोजगार सहायकों को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं के विरोध में एक सप्ताह के सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है. रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जनपद पंचायत जैतहरी के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी दीपक उर्मलिया को पत्र सौंपा कर लंबित मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की हैं.
ग्राम रोजगार सहायकों का कहना है कि मानदेय न मिलने के कारण उनके परिवारों को विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन करना पड़ रहा है. इस आर्थिक तंगी के चलते रोजगार सहायकों को बच्चों की स्कूल फीस, मकान किराया, लोन की किस्तें और मेडिकल व्यय जैसे दैनिक खर्चों को पूरा करने में भारी परेशानी हो रही है. संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि चार माह से वेतन न मिलने के कारण रोजगार सहायकों ने रक्षाबंधन और दीपावली जैसे त्योहार भी दयनीय स्थिति में मनाए हैं. इस स्थिति से रोजगार सहायक और उनके परिवार मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी

सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करें शुक्रवार व्रत

Petrol Diesel Price:देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल का भाव, अभी जान ले रेट

कुमार विश्वास ने बीवी का हाथ थाम दिखाया टशन, पर बेटी की एक झलक पर अटकी नजर, साड़ी पहनी मां के पीछे छा गईं कुहू

अनन्या पांडे: एक डॉक्टर बनने का सपना और बॉलीवुड में सफलता





