इंदौर, 10 अप्रैल . मध्य प्रदेश में गुरुवार को महावीर जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के सभी बड़े शहरों और जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. सभी शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज ने अलग-अलग रथयात्रा निकाली हैं.
इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह राजवाड़ा से रथयात्रा निकाली. इस दौरान 108 युवाओं ने चांदी का रथ खींचा. यात्रा में पंजाब और कर्नाटक की नृत्य मंडली शामिल हुई. इस दौरान महावीर बाग के पास जाम लग गया. वहीं, उज्जैन में श्वेतांबर-दिगंबर समाज का सामूहिक जुलूस निकला, जिसमें चांदी की वेदी जी में प्रभु को विराजमान कर समाजजन अपने कांधे पर उठाकर निकले. जुलूस में महिलाओं ने भगवान का रथ खींचा.
इधर, भोपाल के लालघाटी स्थित जैन नगर में महावीर जयंती पर जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली. इसमें सबसे आगे ढोल-नगाड़े लिए बच्चे यात्रा को साथ लिए चल रहे हैं. वहीं, शिवपुरी में महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. शोभायात्रा में सिंधिया ने आरती की जैन समाज के युवाओं द्वारा बजाए जा रहे पारंपरिक ढोल को खुद भी बजाया. शिवपुरी में महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि भगवान महावीर का ‘जियो और जीने दो’ का संदेश आज भी प्रासंगिक है और हमें इसी नीति पर चलकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.
खरगोन में सकल जैन समाज ने श्री महावीर चैत्यालय से स्वर्ण व रजत पालकी में भगवान को विराजित कर शोभायात्रा निकाली. समाजजन भगवान की पालकी को कंधे पर उठाकर आगे बढ़े. धर्म ध्वजा हाथों में लेकर समाज के युवा, महिला और पुरुष जयकारे लगाते हुए निकले. शोभायात्रा में मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर अहिंसा का संदेश दिया. नवकार मंत्र है प्यारा, इसने सबको तारा, त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर… के जयकारों साथ ही श्रद्धालु भगवान महावीरजी का संदेश जीयो और जीने दो का नारा लगा रहे थे.
बुरहानपुर में सकल जैन समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभयात्रा राजपुरा तिलक चौराहा स्थित जैन मंदिरों से निकलकर पांडुमल चौराहा, कमल चौक, गांधी चौक, मंडी क्षेत्र, सिटी कोतवाली रोड, साड़ी बाजार, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली से वापस तिलक चौराहा पहुंची. शोभायात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते चल रहे थे. रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
जबलपुर में शोभायात्रा निकाली जा रही है. चांदी के पांच रथ और 11 पालकियों में विराजे भगवान महावीर विराजे हैं. शोभायात्रा में पर्यावरण संरक्षण, जीव हिंसा की रोकथाम और स्कूल माफिया का विरोध दर्शाती झांकियां भी शामिल हैं. करीब चार किलोमीटर लंबे रूट पर निकली इस शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने डांस भी किया. नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. जबलपुर सांसद आशीष दुबे और महापौर जगत बहादुर सिंह अनु भी शोभायात्रा में शामिल हुए. भीषण गर्मी के बावजूद महिला, पुरुष और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. पारंपरिक पोशाकों में सजे श्रद्धालु, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और भक्तिगीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया.
छिंदवाड़ा में गुरुवार को महावीर जयंती पर जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा अहिंसा स्थली गोलगंज से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जैन मंदिर में सम्पन्न हुई. बैतूल में महावीर जयंती पर 30 वन्य क्षेत्र में जीव दया कार्यक्रम हुआ. इसका आयोजन करुणा क्लब इंटरनेशनल ने किया. जिले के 30 स्थानों पर ककड़ी, तरबूज, टमाटर, फ़ुटाने और अन्य फल वन्य प्राणियों को खिलाए गए.
देवास में जैन समाज ने नेत्रहीन बच्चों, वृद्धाश्रम और हामूखेड़ी कुष्ठ धाम के निवासियों को भोजन कराया. रात में शहर के सभी जैन मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले शोभायात्र निकाली गई. भगवान चांदी के रथ में नगर भ्रमण पर निकले थे.बालाघाट में शोभायात्रा में भक्त नंगे पैर भगवान महावीर की पालकी उठाए हुए थे. यह शोभायात्रा पार्श्वनाथ भवन से दादाबाड़ी जैन मंदिर तक निकली. जैन समाज के लोगों ने रंगोली बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया.
मध्य प्रदेश में जैन समाज के 5 बड़े तीर्थ स्थल है. इनमें बैतूल में मुक्तागिरी, बड़वानी में बावनगजा, इंदौर में गोम्मटगिरि, दमोह में कुंडलपुर और धार का मोहनखेड़ा शामिल हैं. यहां भी महावीर जयंती पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं.
तोमर
You may also like
कबाब खिलाकर अलग-अलग शहरों में ले जाकर शीलभंग कर रहे मुस्लिम लड़के, एक बार में 5-6 की झुंड में करते हैं बलात्कार ㆁ
बेजुबानों को घर में रखकर आप खुद पर कर रहे एहसान! रिसर्च में दावा खुशियां बढ़ती हैं
अहमदाबाद अधिवेशन: नई ऊर्जा के संकल्प के साथ कांग्रेस का न्याय पथ
आईपीएल 2025 : एसआरएच से हार के बाद पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच सुनील जोशी ने कहा- हमने कई मौके गंवाए
बांग्लादेश बनता भारत का मुर्शिदाबाद? देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाने वाले हिंदुओं की निर्मम हत्या, देखें कैसे सनातनियों पर टूटा कहर!..