भोपाल, 27 मई . देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर आज (मंगलवार को) एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक में महासम्मलेन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 21 से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. समापन अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश भर की दो लाख से अधिक नारी शक्ति को संबोधित करेंगे. महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मंच संचालन से लेकर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नारी शक्ति संभालेंगी.
उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आज (मंगलवार को) शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों से जुडी नारी शक्तियां विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.
तोमर
You may also like
मां नर्मदा के आशीर्वाद से अब हाटपिपल्या क्षेत्र के नागरिकों की प्यास बुझेगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
क्रिकेट के ग्राउंड पर हो गई असली वाली भिड़ंत, अफ़्रीकी गेंदबाज़ ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ का हेलमेट पकड़ कर दिया हमला...
मीठी नदी सफाई और सौंदर्यीकरण कांट्रैक्ट में बड़ा घोटाला : रवि राणा
हर अमावस्या को उदयपुर सिटी पैलेस में होती हैं रहस्यमयी घटनाएं, वायरल फुटेज में जानिए क्या यहां सच में है आत्माओं का वास
कृषि समागम का उद्देश्य किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देना: मंत्री पटेल