प्रयागराज, 14 अप्रैल . इलाहाबाद कैरम संघ चार दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक ठाकुर हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज करैलाबाग इलाहाबाद के परिसर में किया जाएगा. यह जानकारी सोमवार को मीडिया से इलाहाबाद कैरम संघ के सचिव मोहम्मद सिराज उद्दीन और अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने दी.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कैरम खेल को बढ़ावा देना और राज्य भर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है. इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी प्रदेश के 34 जनपदों से शामिल होने के लिए आएंगे. इस मौके पर हर नारायण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि कैरम का खेल टेबल पर खेलने वाला खेल है. लेकिन अब यह मोबाइल फोन पर ही रह गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 16 अप्रैल को 11 बजे महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी व हरनारायण डिग्री कॉलेज के निदेशक ठाकुर उदय प्रताप सिंह करेंगे.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
वक्फ कानून पर उम्मीद कायम, हमारे पक्ष में आएगा जजमेंट : मोहम्मद अदीब
क्या कैंसर को जड़ से खत्म कर देगी फूड सप्लीमेंट्स? जानिए इस पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ☉
बेहद कीमती हैं यह फल: कीमत मात्र 5 रुपए, खाने से न बुढापा आएगा और न ही झड़ेंगे बाल; पढ़े फायदे ☉
सामूहिक गोलीबारी के पांच अभियुक्तों की उम्र कैद की सजा बरकरार
(राउंडअप) नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में किया प्रदर्शन