मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिला अंतर्गत जागी रोड इलाके में आज तडके हुए एक भायवह सड़क हादसे में डॉक्टर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा जागीरोड के सिलचांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तड़के 3:00 बजे के आसपास हुआ.
बताया गया है कि क्रेटा कार में सवार पांच लोग जा रहे थे. कार अचानक सिलचांग इलाके
में अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आस्तिक हुसैन के रूप में की गई है. डॉ. कंठेश्वर बोरदोलोई जागीरोड सिविल अस्पताल के मेटरनिटी विभाग में पदस्थ थे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को नगांव जिला सदर असताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते तीनों मृतक व्यक्तियों के शव काफी देर तक कर में फंसे रहे. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

निर्माण कार्यों की करें सतत निगरानी, समस्याओं का त्वरित हो समाधान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

मप्रः इटारसी में वेल्डिंग के दौरान खाली गैस टैंकर में ब्लास्ट, 8 घायल

थम्मा ने दूसरे मंगलवार को बनाए रखा स्थिर प्रदर्शन, 100 करोड़ के करीब

Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 195.75 करोड़ रुपये




