नई दिल्ली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो अपहरण एवं लूट के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान मनिंदर उर्फ मोनू उर्फ राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को भिवाड़ी, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपित आईजीआई एयरपोर्ट और जनकपुरी थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों में वांछित था और अदालत द्वारा पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा के अनुसार आरोपित पापला महाकाल गिरोह का सक्रिय सदस्य है और हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। गिरफ्तारी के समय आरोपित होंडा कंपनी, भिवाड़ी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था ताकि अपने आपराधिक अतीत को छुपा सके।
डीसीपी के मुताबिक 20 जून 2023 काे जयपुर निवासी शिकायतकर्ता अविनाश जैन ने बताया कि एक शख्स हेमंत ने उसे 30 लाख रुपये के बदले कमीशन दिलाने के नाम पर दिल्ली बुलाया। 19 जून को जब वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा तो मनिंदर उर्फ हेमंत, अमन, अभिषेक और अनुपम ने उसका अपहरण कर लिया और नकदी, मोबाइल व डेबिट कार्ड लूट लिए। इस मामले में कुछ आरोपिताें की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन मनिंदर जमानत पर छूटकर गायब हो गया। पेशी में नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने उसे भगाेड़ा घाेषित किया।
डीसीपी के अनुसार इसी क्रम में जनकपुरी थाने में दर्ज वर्ष 2018 के एक मामले में भी मनिंदर की भूमिका सामने आई। शिकायतकर्ता को आरोपित राहुल ने बिटकॉइन सौदे के लिए बुलाया था। वह अपने मित्र कुंवर सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में बैठा, जहां उसके साथ हथियार के बल पर अपहरण किया कर लूटपाट की गई। पुलिस जांच में पता चला कि मनिंदर इस पूरी साजिश में राहुल के साथ शामिल था। 29 जुलाई को हेडकांस्टेबल पवन कुमार को सूचना मिली कि मनिंदर भिवाड़ी, राजस्थान में छिपा है और होंडा कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा है। सूचना काे पुख्ता कर पुलिस टीम ने भिवाड़ी में दबिश देकर आरोपित को दबाेच लिया।
जांच में पता चला है कि मनिंदर ने अपनी पढ़ाई महेन्द्रगढ़ से इंजीनियरिंग में की थी और गुरुग्राम में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। वहीं उसकी मुलाकात विक्की रोहिल्ला जैसे अपराधियों से हुई। इसके बाद उसने पापला-महाकाल गिरोह में शामिल होकर शराब के कारोबार और रंगदारी वसूलने जैसे अपराध करने शुरू किए।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
ind vs eng: आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से हुए बाहर
बेटी के रंग में रंगे करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बोलीं- 'मिस्टर माचो की दुनिया बदली'
उमर अब्दुल्ला ने की अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की सैर, अटल ब्रिज को बताया अद्भुत
बांग्लादेश में बीएनपी और एनसीपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, 35 घायल
Ladki Bahin Yojana: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी सौगात! खाते में आएँगे 3000 रुपए