पूर्वी सिंहभूम, 17 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत नगर में छह अप्रैल को हुई फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद कुख्यात अपराधी सैफ अली उर्फ राज बच्चा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी निगरानी और प्रमाणों के आधार पर आरोपित सैफ अली को उसके कपाली स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया.
डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद तौकीर आलम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सैफ अली ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि इस वारदात में उसके साथ दिल नवाज गद्दी उर्फ बियर भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डीएसपी ने बताया कि सैफ अली कुछ महीने पहले तक बेंगलुरु में काम कर रहा था और त्योहार के मौके पर ही जमशेदपुर लौटा था. घर लौटने के बाद उसने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. उसका मो. अलतमश से पुराना विवाद था और साल 2023 में उसने अलतमश के भाई पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद वह जेल चला गया था. जेल से छूटने के बाद उसने बदला लेने की योजना बनाई और इस बार खुद अलतमश को निशाना बनाया.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में नया मोड़, पुलिस ने दोनों को छोड़ा, साथ रहने का लिया फैसला
job news 2025: बीओबी में निकली हैं कई पदों पर भर्ती, इस जॉब के लिए मिलेगी आपको लाखों में सैलेरी
₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश