देहरादून, 13 अप्रैल . बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने पवेलियन ग्राउंड से स्कूली छात्रों के साथ ‘भीम पदयात्रा’ निकाली. इस पदयात्रा में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि भीमराव अंबेडकर मानवता धर्म के सबसे बड़े प्रवर्तक और समाज सुधारक थे. उन्होंने हर जाति, धर्म, समाज के मानव मात्र के जीवन की गरिमा को स्थापित करने के लिए संघर्ष किया.
रेखा आर्या ने कहा कि भीमराव अंबेडकर को एक समय सामाजिक कुरीतियों के चलते पढ़ाई से वंचित करने का प्रयास किया गया, लेकिन अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर वह विश्व के जाने-माने कानूनविद और अर्थशास्त्री बने. उन्होंने छात्रों से अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश का युवा अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर स्वयं को राष्ट्र, समाज, न्याय और संविधानवाद की राह में समर्पित करें. मंत्री ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों को न्याय, अहिंसा, समता और सामाजिक सुधार को अपनाने की सीख दी.
इस अवसर पर खेल निदेशक प्रशांत आर्य व अन्य अधिकारी और कॉलेज एवं स्कूली छात्र उपस्थित रहे.
/ राजेश कुमार
You may also like
आईपीएल 2025: चेन्नई ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया
उमरियाः ऑटो चालक ने एक साथ 18 बच्चों का अपहरण करने का किया प्रयास
केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला युवक
राजस्थान की 22 वर्षीय युवती बोरवेल में फंसी, बचाव कार्य जारी
CSK Vs LSG Memes: धोनी की छोटी लेकिन असरदार पारी ने कर दिया फैंस का दिल गदगद, CSK की जीत के बाद यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स