देहरादून, 27 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. केदारनाथ सीट से आशा नौटियाल को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी पत्र में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए आशा नौटियाल की नाम की घोषणा की गई है. इसी के साथ भाजपा-कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों की ओर से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई है. कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक मनोज रावत को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल सोमवार को नामांकन करेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित पार्टी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
आशा नौटियाल वर्तमान में भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष और बूथ सशक्तिकरण अभियान की प्रदेश सह संयोजक है. इससे पहले 2002 और 2007 में केदारनाथ विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुई थी. साल 2012 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
आशा नौटियाल 1990 में भाजपा की प्राथमिक सदस्य बनी. इसके बाद 1996 में जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुई. 1997 में महिला मोर्चा रुद्रप्रयाग की जिलाध्यक्ष और 2000 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी को निभाया. साल 2012 में विधानसभा चुनाव मैदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
/ राजेश कुमार
You may also like
Rishabh Pant ने खेली तूफानी पारी, टूट गया यशस्वी जायसवाल का ये रिकॉर्ड
गृह गोचर यदि गैजेट बार-बार खराब हो जाते हैं तो समझ लें कि कुंडली में यह ग्रह अशुभ
गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, शेयर की रोमांटिक डेट की फोटो
बोलीविया: पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने मिलिट्री बैरकों पर किया कब्जा, सैन्यकर्मियों को हिरासत में लिया
द एकेडमी ने शाहरुख के जन्मदिन पर एक क्लिप शेयर की तो मुस्कुरा उठे करण जौहर