मुरादाबाद, 04 अप्रैल . थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय जिला अस्पताल के शौचालय में शुक्रवार को महिला की अश्लील वीडियो बनाते हुए एक आरोपित युवक को रंगे हाथ लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई. मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक महिला अपने पति के साथ अपने बीमार पिता को देखने जिला अस्पताल आई थी. महिला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के अस्पताल के शौचालय में गई तो उसके दरवाजे में चटखनी नहीं थी उसने अपने पति से कहा कि आप बाहर खड़े हो जाओ. तभी पीछे से दूसरे शौचालय में जाकर युवक ऊपर से वीडियो बनाने लगा. तभी महिला ने देख लिया कि कोई मोबाइल से वीडियो बना रहा है उसने बाहर खड़े अपने पति से कहा तो उसने देखा कि युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इस पर उसके पति और अस्पताल में मौजूदा लोगों ने जमकर उस युवक की पिटाई कर दी हंगामा होते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई . वहीं पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह अपने बीमार ससुर को जिला अस्पताल में देखने आए थे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आर्थिक तंगी और क्लेश से मिलेगा छुटकारा, आज से ही करें ये उपाय
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ⁃⁃
रेप का केस वापस कराने और धमकाने पहुंचा सिपाही युवती की मांग भरकर करनी पड़ी शादी ⁃⁃
राशन कार्ड धारकों के लिए नई सुविधाओं की घोषणा
गोरखपुर में 70 वर्षीय ससुर ने 28 वर्षीय बहू से की शादी, चर्चा का विषय बना