रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने प्रदेश महिला कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की महिला अध्यक्ष की ओर से राज्यपाल से महिला आयोग के गठन की मांग करना घड़ियाली आंसू बहाने जैसा है। कांग्रेस पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सत्ता में भागीदार है और अब तक महिला आयोग के गठन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
राफिया नाज ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन दुष्कर्म, अपहरण और छेड़खानी की घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद महिला आयोग का गठन नहीं किया गया है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए महिला आयोग के गठन में देरी क्यों हो रही है। क्या यह सिर्फ एक दिखावा है या फिर महिलाओं के मुद्दों पर पार्टी की कोई वास्तविक प्रतिबद्धता नहीं है? राफिया नाज ने मांग की कि झारखंड सरकार तत्काल प्रभाव से महिला आयोग का गठन करे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
डूंगरपुर में ASI जीवणलाल ने खाकी को कर दिया बदनाम, राजस्थान पुलिस के लिए शर्मनाक है ये हरकत
ओली के प्रस्तावित भारत दौरे में पंचेश्वर समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद
बाघ सिर्फ एक वन्यजीव नहीं बल्कि हमारी जैव विविधता के प्रहरी हैं : भूपेन्द्र यादव
(अपडेट)बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्य प्रदेश : मोहन यादव
300 राउंड फायरिंग पर सेकेंड!स्वदेशी एयर डिफेंस गन हवा में मार गिराएगी ड्रोन-मिसाइल, गन सिस्टम की बढ़ी डिमांड