– जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन एवं गौ पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री राजपूत
– दिवारी गीत गाते हुए ढोलक की थाप पर खुद को नहीं रोक पाए, जमकर किया नृत्य
भोपाल, 2 नवंबर . गोवर्धन पूजा हमारी सांस्कृतिक धार्मिक संपन्नता का प्रतीक है. यह पूजन हमारा और प्रकृति का संबंध दिखाता है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप संपूर्ण प्रदेश में गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, ताकि नागरिकों को सनातन परंपरा और संस्कृति से जोड़ा जा सके.
यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को सागर में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजा कार्यक्रम के दौरान आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन केंद्र रतौना जिला सागर में कही. उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा एवं गौ-पूजा प्राचीन समय से होती आ रही है. सरकार ने इसे शासकीय तौर पर पूरे प्रदेश में आयोजित कर लोगों के लिए पुरातन परंपराओं और हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया है. गौ-माता में सभी देवताओं का वास होता है. गाय की सेवा से सभी देवताओं की पूजा हो जाती है.
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करके हमारी सनातनी परंपराओं और संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रही है. दशहरा पर शस्त्र पूजा आरंभ कराई गई. मंत्री राजपूत में कहा कि आचार्य विद्यासागर भगवान थे. उनके चरण जहां पड़े वहां का उद्धार होता रहा है. आचार्य जी ने सागर के लिए बहुत कुछ दिया है. आज हमें उनके पद चिन्हों पर चलकर सागर के विकास को आगे बढ़ाना है.
सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि गोवर्धन पूजा अब शासकीय कार्यक्रम के रूप में पूरे प्रदेश में आयोजित की गयी है, ताकि लोग हमारी परंपराओं से जुड़ें. आने वाली पीढ़ी को भी हमारी परंपराओं की जानकारी हो सके. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में पेड़, पत्थर पहाड़ सभी पूजे जाते हैं. गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति का अनुपम उदाहरण है
दिवारी गीत पर जनता के साथ खूब थिरके मंत्री
कार्यक्रम के दौरान खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिवारी गीत गाकर जमकर नृत्य किया. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस अंदाज से कार्यक्रम में शामिल सभी लोग अति उत्साहित हुए और सभी ने मंत्री राजपूत के साथ नृत्य करते हुए गोवर्धन पूजा को परंपरा अनुसार धूमधाम से मनाया. मंत्री राजपूत ने सभी को दीपावली व गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी.
गौशाला में की गौ माता की विधि विधान से पूजा
कार्यक्रम के शुरुआत में मंत्री राजपूत, सागर विधायक जैन, विधायक लारिया ने गौशाला में पहुंचकर गौ माता की विधि विधान अनुसार तिलक रोली लगाकर पूजन किया एवं रोटी खिलाई साथ ही गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला प्रबंधन की तारीफ की. मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यहां जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा करेंगे. इस अवसर पर जिला गोपालन पशु संवर्धन समिति के सदस्य सहित संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर संदीप जी आर एमआईसी सदस्य और पार्षद सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद थे.
तोमर
You may also like
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग
पश्चिम बंगाल में अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार
US Election : अगर ट्रंप जीते अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो दुनिया के लिए क्या होंगे इसके मायने
बीएसएफ ने त्रिपुरा में पांच और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में तालाब में जा गिरी एसयूवी, छह लोगों की मौत, एक घायल