जेद्दाह, 19 अप्रैल . फॉर्मूला वन की दुनिया में मैक्स वर्स्टापेन के भविष्य को लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच रेड बुल टीम प्रिंसिपल क्रिस्टियन हॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है. हॉर्नर ने शुक्रवार को साफ किया कि वर्स्टापेन अगले सीजन भी रेड बुल के साथ ही नजर आएंगे और टीम में किसी तरह का कोई संकट नहीं है.
अफवाहों पर लगाया ब्रेक
पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि रेड बुल के मोटरस्पोर्ट सलाहकार हेल्मुट मार्को की चिंता के बाद वर्स्टापेन अपने एग्जिट क्लॉज का इस्तेमाल कर सकते हैं. माना जा रहा था कि मर्सिडीज और एस्टन मार्टिन उन्हें साइन करने के इच्छुक हैं.
हालांकि, हॉर्नर ने सऊदी अरब ग्रां प्री के दौरान स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “टीम के बाहर बहुत शोर है. मैक्स ने कल अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. हम कार को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और मैक्स उसका अहम हिस्सा हैं. बाकी सब अफवाहें हैं.”
एस्टन मार्टिन का 88 मिलियन डॉलर का ऑफर
इटली के अखबार ‘गजेट्टा डेल्लो स्पोर्ट’ ने बिना किसी आधिकारिक स्रोत के खबर दी थी कि एस्टन मार्टिन, सऊदी फंडिंग के साथ वर्स्टापेन को तीन साल के लिए हर साल 88 मिलियन डॉलर देने को तैयार है. हालांकि, एस्टन मार्टिन टीम बॉस एंडी कोवेल ने फिलहाल 2026 के लिए फर्नांडो अलोंसो और लांस स्ट्रोल पर फोकस करने की बात कही है.
मर्सिडीज में नहीं बनती जगह — जेम्स वाउल्स
मर्सिडीज और वर्स्टापेन की संभावित डील को लेकर भी चर्चाएं थीं, लेकिन मर्सिडीज के पूर्व रणनीति प्रमुख और अब विलियम्स टीम बॉस जेम्स वाउल्स ने इस संभावना को खारिज किया. उन्होंने कहा, “वर्स्टापेन शानदार ड्राइवर हैं, लेकिन वह कुछ मुश्किलें भी साथ लाते हैं. मर्सिडीज के पास बेहतरीन टीम कल्चर है और दो शानदार ड्राइवर हैं. मुझे नहीं लगता वहां उनके लिए जगह है.”
‘क्राइसिस मीटिंग’ की खबर भी अफवाह
रेड बुल टीम की बहरीन में हुई एक बैठक को ‘क्राइसिस समिट’ बताने की खबरों पर भी हॉर्नर ने सफाई दी. उन्होंने कहा, “अगर आप अपनी इंजीनियरिंग टीम के साथ रेस की समीक्षा करते हैं, तो उसे संकट बैठक नहीं कहा जा सकता. हम जानते हैं कि कार में क्या दिक्कतें हैं और उन्हें दूर करने के लिए आगामी रेस में कई अपग्रेड लाने की योजना है.”
—————
दुबे
You may also like
Over 7,000 Rural Women Join Sakhi Utsav 2025, Pledge Empowerment
पिता ने की क्रूरता की हद पार, बेटी के साथ किया ऐसा सुलूक, पुलिस भी रह गई हैरान ⑅
3 महीने के बच्चे के शरीर पर हो गए थे अजीब दाने, डॉक्टर हुए नाकाम, तो माता पिता ने कर दिया ⑅
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief