सुकमा, 13 मई . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय 05 महिला नक्सली सहित कुल 14 हार्डकोर नक्सलियों ने मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आत्मसमर्पित 05 महिला, 03 पुरूष नक्सली पर 02-02 लाख, कुल 16 लाख रूपये के इनाम घोषित है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वासनीति’’ एवं ‘‘नियदनेल्लानार’’ योजना से प्रभावित होने और पुलिस के बढ़ते प्रभाव व बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने के साथ स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 14 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है .
आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो-दो लाख के इनामी 37 वर्षीय कुहरम भीमा (कटेकल्याण एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, जंगमपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष ) निवासी जंगमपाल पटेलपारा थाना कुकानार जिला सुकमा, तेलाम हिड़मा(55 वर्ष ) (नगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष) निवासी केरलापेंदा (केड़वाल) थाना चिंतलनार जिला सुकमा, महिला माड़वी (30 वर्ष ),प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या निवासी नागाराम डब्बापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, महिला पोड़ियाम (20 वर्ष ),प्लाटून नम्बर 26 पार्टी सदस्या निवासी नागाराम ताड़पारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, महिला माड़वी मंगड़ी(30 वर्ष) ,पेद्दाबोड़केल आरपीसी केएमएस ,निवासी तिम्मापुरम सेन्नेपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, सोड़ी सोना(33 वर्ष) गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्य निवासी गोटोड़ नेण्डूमपारा जिला बीजापुर हाल कयैर दुलेड़ थाना चिन्तागुफा जिला सुकमा, महिला मड़कम हुंगी(25 वर्ष)दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम पार्टी सदस्य, निवासी तिम्मापुरम थाना चिंतलनार जिला सुकमा, महिला रवा लख्खे (35 वर्ष)नागाराम आरपीसी केएमएस अध्यक्ष निवासी केरलापेन्दा केडवाल थाना चिन्तलनार जिला सुकमा शामिल हैं.
इनके साथ 50 वर्षीय गोंगे उर्फ सरियम आयता, पालाचलमा आरपीसी मिलिशिया निवासी पालाचलमा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 32 वर्षीय सोड़ी केसा,कंचाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी कंचाल बड़ापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, 28 वर्षीय कुंजाम गंगा ,साकलेर आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी साकलेर थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 30 वर्षीय माडवी मूका ,साकलेर आरपीसी मिलिशिया सदस्य, निवासी साकलेर कोयाबुण्डा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 45 वर्षीय माड़वी देवा उर्फ पाड़ा देवा पालागुड़ा आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष,निवासी गोमगुड़ा पोड़ियापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर तथा तेलाम पोज्जा,नागाराम आरपीसी मिलिशिया सेक्शन ‘‘ डिप्टी कमाण्डर, निवासी केरलापेंदा थाना चिंतलनार जिला सुकमा ने भी आत्म समर्पण किया है.
इन सभी नक्सलियों ने आज सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी किरण चव्हाण, धनसिंह बिष्ट, कमाण्डेन्ट 226 वाहिनी सीआरपीएफ, बिरेन्द्र कुमार खंतवाल, द्वितीय कमान अधिकारी, 226 वाहिनी सीआरपीएफ, सुरेश सिंह पायल, द्वितीय कमान अधिकारी, डीआईजी रेंज सीआरपीएफ सुकमा, नीरसिंह मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी, 217 वाहिनी सीआरपीएफ, मौली मोहन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, 131 वाहिनी सीआरपीएफ, अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी, 02 वाहिनी सीआरपीएफ, तेज कुमार सिंह सहायक कमान अधिकारी, 223 वाहिनी सीआरपीएफ, उमेश प्रसाद गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान सुकमा एवं सुरेन्द्र सरकी, 203 वाहिनी कोबरा, के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया .
उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025 ’’ के तहत् 50-50 हजार रूपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी .
————–
/ मोहन ठाकुर
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार