सोनीपत, 27 अक्टूबर .
गन्नौर क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों
की दर्दनाक मौत हो गई.
बड़ी थाना पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर आरोपित चालकों की तलाश शुरू
कर दी है.
पहली घटना शनिवार रात को हुई जब यमुनानगर निवासी जगपाल
अपने 14 टायर ट्रक में माल लोड कर दिल्ली जा रहे थे. गन्नौर जीटी रोड पर बड़ी के पास
उनके ट्रक के ब्रेक खराब हो गए, तो वे ब्रेक ठीक करने लगे.
इसी दौरान, पीछे से एक तेज
रफ्तार ट्रक ने उनके ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल जगपाल
को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनके बेटे राजन की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस
ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दूसरी घटना रविवार सुबह की है जब किलोई गांव निवासी
सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री के पास ड्यूटी पर जा रहे
थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ट्रैक्टर
चालक मौके से फरार हो गया. कृष्ण के बेटे प्रदीप की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने ट्रैक्टर
चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
तीसरी घटना रविवार सुबह राजपुर गांव में सड़क किनारे चलते एक
अज्ञात व्यक्ति को तेज रफ्तार टैंपो ने कुचल दिया. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर
ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शी जोगेंद्र की शिकायत पर बड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात टैंपो
चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने तीनों घटनाओं में आरोपित वाहनों की तलाश शुरू कर
दी है और पीड़ितों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.
—————
परवाना
You may also like
New Zealand के कप्तान को Akash Deep ने दिखाए दिन में तारे, तेज गेंदबाज का गुस्सा देखने लायक था
कई भाजपा राज्य हमारे मॉडल की नकल कर रहे, पूरा देश हमारे मॉडल को देख रहा: डीके शिवकुमार
जानलेवा बीमारी से ग्रस्त बच्ची की जान बचाने के लिए सांसद संजय सिंह ने लोगों से की आर्थिक मदद की अपील
भाईदूज पर्व : भाई के स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिए बहनों ने मुसल से कूटा गोधन चक्र
भाईदूज, छठपूजा के मद्देनजर मुरादाबाद-बरेली से होकर चलेंगी 22 स्पेशल ट्रेनें