लखनऊ, 14 अप्रैल . लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल परिसर में लगी आग की सूचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लोकबंधु अस्पताल में धुआं देखा गया. अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू किया. करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं. दो से तीन गंभीर मरीजों को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी विशाख जी से समूचे घटनाक्रम की जानकारी की. जिलाधिकारी और अधिकारियों की टीम मौके पर डटी रही. जिलाधिकारी के अनुसार प्रथम सूचना में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग को बुझाने में फायर सर्विस की टीम जुटी है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
महाराष्ट्र में पहली कक्षा से पांचवीं तक हिंदी तीसरी भाषा के रूप से अनिवार्य
Split Fiction on Switch 2 Will Be Playable With Original Switch Users via GameShare, Confirms EA
शुक्र गोचर के कारण इन 5 राशियों को मिलेगा धन, आर्थिक लाभ के साथ-साथ मिलेगा प्यार भी
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ⑅
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 1500 अंक उछलकर 78500 के पार, बैंकेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर