लखनऊ, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ यात्रा काे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है। कवाड़िए काे किसी प्रकार की समस्या न हाे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से मार्गाें पर सीसीटीवी कैमरे और ड्राेन का उपयाेग किया जाएगा। भारी वाहनाें के लिए रूट डायवर्ट किया गया। हाेटल और ढाबाें पर खाद्य सामग्री के दाम लिखे जाएंगे ताकि कावंड़ियाें काे समस्या न हाे। ऐसी तमाम जानकारियाें काे अपने अधिनस्ताें से साझा करते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बुधवार को कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
डीजीपी ने बताया कि मुख्य कांवड़ यात्रा एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर 29,454 सीसीटीवी कैमरे, 395 ड्रोन, 1,845 जल सेवा केंद्र, 829 चिकित्सा शिविर, 1,222 पुलिस सहायता केंद्र/नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। कांवड़ शिविरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी-सैबोटेज चेकिंग की गई है और सभी शिविरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारियों के मोबाइल नंबर, यातायात डायवर्जन योजना और महत्वपूर्ण जानकारियां मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई हैं।
डीजीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 587 राजपत्रित अधिकारी, 2040 निरीक्षक, 13,520 उपनिरीक्षक, 39,965 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 1,486 महिला उपनिरीक्षक, 8,541 महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी, केंद्रीय पुलिस बल/पीएसी की 50 कम्पनियाँ, तथा 1,424 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। आरएएफ, क्यूआरटी और आतंकवाद निरोधक दस्ता पुलिस बल भी तैनात किया गया है। कांवड़ यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन कैमरों और टेथर्ड ड्रोन से नियमित निगरानी की जाएगी। ड्रोन के वीडियो का लिंक प्राप्त कर मुख्यालय स्तर से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। डीजीपी मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में आठ सदस्यीय टीम भी गठित की गई है, जो 24 घंटे अलर्ट रहेगी। यह टीम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, यूपी-112 व अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त इनपुट पर निगरानी रखेगी।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान राज्यों के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक अंतर्राज्यीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इसके माध्यम से वास्तविक समय की सूचनाओं, मार्गों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाएगा।
डीजीपी ने यह भी बताया कि प्रमुख चौराहों और मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड और संकेतक चिह्न लगाए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर भारी भीड़ के कारण कुछ दिनों के लिए विभिन्न राजमार्गों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित होने के मद्देनजर वैकल्पिक मार्गों की पहचान पहले ही कर ली गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान, उन मार्गों पर भारी और हल्के वाहनों का अलग-अलग डायवर्जन किया जाएगा जो कांवड़ियों का कांवड़ मार्ग नहीं हैं।
कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटलों और ढाबों से कांवड़ियों द्वारा ली जा रही खाद्य सामग्री को देखते हुए, गुणवत्ता बनाए रखने हेतु खाद्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही, खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट भी प्रदर्शित की जा रही है ताकि दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत वसूलने से बचा जा सके।
————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा