ढाका, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश वायुसेना के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान के राजधानी ढाका के उत्तरा में सोमवार को माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। इनमें 25 बच्चे शामिल हैं। इस विमान हादसे की जांच वायुसेना अपने स्तर पर भी कर रही है।
द डेली स्टार की खबर के अनुसार, मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) प्रो. मोहम्मद सईदुर रहमान ने आज सुबह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में संवाददाता सम्मेलन में मृतकों की संख्या की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल कम से कम 78 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है। रहमान ने कहा कि मृतकों में 25 बच्चे हैं। इन बच्चों में कई तो 12 साल से कम उम्र के हैं। अन्य दो मृतकों में विमान का पायलट और स्कूल शिक्षिका शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 20 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों के रिश्तेदारों और अन्य लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में सेना तैनात की गई है।
उल्लेखनीय है कि चीन में निर्मित इस प्रशिक्षण लड़ाकू विमान एफ-7 बीजीआई में उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। बांग्लादेश इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के अनुसार, इस विमान ने दोपहर 1:06 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। इसके कुछ देरबाद यह विमान दुर्घटनागस्त हो गया। अग्निशमन सेवा नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम ने कहा था कि हमें दोपहर 1:18 बजे इस हादसे की सूचना मिली। कुछ खबरों में हादसे का समय 1ः30 बजे बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
एमआरआई मशीन में खिंचकर व्यक्ति की मौत, धातु पहनकर क़रीब जाना क्यों है ख़तरनाक?
EN-W vs IN-W ODI Head To Head Record: इंग्लैंड बनाम भारत, यहां देखिए ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल आया सामने, विराट के भतीजे से लेकर सहवाग के बेटे तक पर होंगी निगाहें
जगदीप धनखड़ को लेकर अब PM Modi का बयान आया सामने, कहा- मैं उनके...
चीन : घरेलू उपकरणों की 12 प्रमुख श्रेणियों की बिक्री 10 करोड़ 90 लाख यूनिट से अधिक