Next Story
Newszop

सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कल पहुंचेंगे काशी

Send Push

—काशी प्रवास में शहर के प्रबुद्ध जनों से मिलेंगे,शाखा में भाग लेने के साथ स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे

वाराणसी,03 अप्रैल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत कल काशी आएंगे. संघ प्रमुख बाबतपुर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच तुलसीपुर महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन जाएंगे. वो निवेदिता सदन में कुछ देर विश्राम के बाद शाम को प्रार्थना सभा में भाग लेंगे. संघ के पदाधिकारियों के अनुसार रात्रि विश्राम के बाद वे प्रात:काल शाखा में भाग लेने के बाद काशी प्रांत के वरिष्ठ प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे. इसमें प्रांत और विभाग प्रचारक भी शामिल रहेंगे.

इसी दिन शाम को सरसंघचालक बीएचयू आईआईटी के विद्यार्थियों से भी संवाद करेंगे. पांच अप्रैल को वे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वे काशी के प्रबुद्धजन संग भी बैठक कर संवाद करेंगे. संघ प्रमुख के चार दिवसीय प्रवास और उनके कार्यक्रमों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी तैयारी की गई है. उनके सुरक्षा व्यवस्था का डमी फ्लीट रिहर्सल भी किया गया.

काशी से संघ प्रमुख सात अप्रैल को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. संघ प्रमुख के काशी में प्रवास को देख निवेदिता शिक्षा सदन और आसपास के इलाके में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है. माना जा रहा है कि संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारी और आगामी कार्ययोजना पर मंथन होगा. खास बात यह है कि संघ प्रमुख अप्रैल माह में दो बार काशी आएंगे. वे 30 अप्रैल को भी काशी में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के आएंगे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now