– सर्वे चौक पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक व पलटन बाजार के मुख्य द्वार का लोकार्पण
देहरादून, 27 अक्टूबर . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सर्वे चौक पर रविवार को 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया. साथ ही पलटन बाजार के मुख्यद्वार का भी लोकार्पण किया.
सर्वे चौक पर स्थापित राष्ट्रीय ध्वज स्मारक राष्ट्रीयता व देश प्रेम का भाव जगाएगा. यह मार्ग देहरादून के मुख्य स्थलों राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, उत्तराखंड शासन सचिवालय एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों को जोड़ता है. इस दौरान विधायक खजानदास, उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
जींद: जज बनी बांगर की बेटी समीक्षा को दाड़न खाप ने किया सम्मानित
सोनीपत:वाहनों की टक्कर में तीन की मौत
सोनीपत में 53 स्कूल संचालक व शिक्षक सम्मानित
काठमांडू में एयर एशिया के विमान को मानवीय आधार पर मिली लैंडिंग की अनुमति, पर कल से उड़ान व लैंडिंग पर रोक
राष्ट्रीयता व देश प्रेम का भाव जगाएगा राष्ट्रीय ध्वज स्मारक: धामी