वाराणसी,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में नवगठित एसओजी—2 टीम ने रविवार को सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुर स्थित एक मकान में चल चले अवैध हुक्काबार में छापेमारी कर मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक महिला भी शामिल है।
पुलिस टीम ने मौके से 06 हुक्का,07 मैजिक कॉइल,06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू,तीन पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेट नुमा डिब्बे),बंधन बैंक व फोन पे का क्यू आर कोड और 641 रूपया बरामद कर लिया। एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने इसकी पुष्टि की। बताया गया कि हुक्काबार शिवपुरवा सिगरा निवासी शुभम सेठ का है। पुलिस शुभम के गिरफ्तारी में जुट गई है। एसीपी के अनुसार गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाही हो रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 315-332 रुपये प्रति शेयर
पहाड़पुर के चर्चित दीपांशु हत्याकांड में चार को आजीवन कारावास की सजा
सहोदर भाई को चाकू मारकर घायल करने के मामले में एक को तीन वर्षों का सश्रम कारावास
बिहार बदलाव यात्रा' के तहत बगहा पहुंचे प्रशांत किशोर
छत्तीसगढ़ भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, राहुल योगराज बने भाजयुमो अध्यक्ष