Next Story
Newszop

जींद : बाबा साहेब ने देश की अखंडता और समरसता का संदेश दिया : कृष्ण कुमार बेदी

Send Push

जींद, 13 अप्रैल . हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. भारत रत्न, संविधान निर्माता और दबे व कुचले वर्ग की आवाज बनकर बाबा साहेब ने देश की अखंडता और समरसता का संदेश दिया है. उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन संविधान की रचना करके सबको बराबरी का का हक दिलवाया.

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार रविवार को रानी तालाब पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा, जिलाध्यक्ष तेजेंदर ढुल, भारत भूषण टांक, जिला महामंत्री डा. राज सैनी, बबलू गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे.

हम सभी उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में जानते हैं. बाबा साहेब को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. उन्होंने जातिवाद और असमानता के खिलाफ सख्त रूप से विरोध किया और समाज को एकमत और समृद्धि की दिशा में बदलने की बात की. उनका योगदान आज भी सामाजिक न्यायए शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हिसार में 14 अप्रैल को समरस्ता के सबसे बड़े पुजारी और समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिसार में प्रदेशवासियों को नया संदेश देने के लिए पहुंचेंगे. जहां लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now