सहरसा, 5 नवंबर .
लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व की तैयारी को लेकर चहुंओर उल्लासित वातावरण है.वही मंगलवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का अनुष्ठान आरंभ हुआ.बुधवार से आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत होगी. मंगलवार को जहां कदुआ भात का आयोजन हो रहा है.वहीं बुधवार को खरना होगा.जबकि गुरुवार को भगवान भास्कर को संध्या आर्घ्य दिया जायेगा एवं शुक्रवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्न होगा.
इसके लिए हर ओर अंतिम तैयारी चल रही है.लोग प्रसाद के लिए गेंहूं को अच्छी तरह धोकर पवित्रता के साथ उसे सुखाया जा रहा है.वही जगह-जगह महिलाओ द्वारा मिट्टी का चुल्हा भी बनाया गया है.जिस पर पवित्रता के साथ प्रसाद की सामाग्री निर्माण किया जाता है.वही छठ घाटों के निर्माण से लेकर प्रकृति सें जुड़े कंद मूल फल ईख आदी मूली बैगन अल्हुआ सूथनी नीबू सहित आरती पत्ता एवं माला सहित अन्य साम्राग्री की खरीदारी जोरों पर चल रही है.पर्व में किसी प्रकार की कमी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सुमधुर छठी मैया के गीतों से वातावरण गूंजायमन हो रहा है.साथ ही पर्व को लेकर छोटे-छोटे सामग्री सड़कों के किनारे सजे है.लोग जमकर यहां भी खरीदारी कर रहे हैं.छठ घाटों पर भी सफाई अभियान जोरों पर है.साथ ही यातायात को भी नियंत्रित किया जा रहा है.
/ अजय कुमार
You may also like
बिजनेस की पढ़ाई के लिए पूरी दुनिया की नंबर-1 च्वाइस बना अमेरिका, रिपोर्ट में खुलासा
Chhath: राजधानी पटना में छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण
त्वरित टिप्पणीः यूपी मदरसा एक्ट को 'सुप्रीम' मान्यता
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग से प्रोफेशनल डिग्री पा सकते हैं छात्र
MahaKumbh: रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 650 सीसीटीवी और 100 FR कैमरे, AI की मदद से रखी जाएगी संदिग्धों पर नजर