पूर्वी चंपारण, 17 अप्रैल .मोतिहारी नगर निगम को सीवरेज नेटवर्क परियोजना के तहत 399 करोड़ 85 लाख रुपये प्राप्त हुए है. बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त पत्र के आलोक में गुरुवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि मोतिहारी नगर निगम में सीवरेज नेटवर्क को सुधारने के लिए परियोजना के लिए 399.8728 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग के द्वारा प्रदान की गई है.
इस राशि से मोतिहारी सीवरेज नेटवर्क परियोजना अंतर्गत 32 वार्डों में 30000 घरो को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए 187 किलोमीटर सीवरेज नेटवर्क, 04 मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन एवं 0.800 किलोमीटर राइजिंग मेन का कार्य किया जाएगा.इस राशि में 128.0302 करोड़ केंद्रांश है तथा 271.8426 करोड़ राज्यांश है. यह योजना 2025-26 के लिए है.यह राशि केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) अंतर्गत प्रदान की गई है.
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना की समाप्ति के पश्चात अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन(अमृत 2.0) योजना प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य के नगर निकायों में जल संरक्षण,जल स्रोतों का पुनरुद्धार, पुनर्चक्रण, पेय जलापूर्ति एवं उपयोग किए गए पानी को उपचारित कर पुनः उपयोग तथा वर्षा जल संग्रहण का कार्यान्वयन एवं हरित क्षेत्र और सुव्यवस्थित खुले मैदान (पार्क)विकसित करके शहरों की भव्यता में वृद्धि किया जायेगा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना
प्रोजेक्ट चीता: बोट्सवाना से दो चरणों में 8 चीते लाएगा भारत, मई में आएंगे चार
Nothing Phone (3) Launch Window Confirmed: Coming as Early as July 2025
अंक ज्योतिष: इन अंक वाले लोगों को अपनी नौकरी में बड़ी सफलता मिलने की संभावना
शिवहर में प्रेमी की प्रेमिका से शादी, मामला चर्चा में