दमोह, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के शासकीय ज्ञानचंद स्नाकोत्तर महाविघालय में मंगलवार को जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम उद्योग संगम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे, लघु उद्योग भारती के प्रदेश पदाधिकारी अरूण कुमार सोनी, नरेन्द्र बजाज,सिद्धार्थ मलैया, एमपीआईडीसी निदेशक आर्दश नायक एवं एमएसएमई भोपाल से पधारे उप संचालक भोपाल राजेश्वर राव गोरखेड़े, हैड ऑफ स्टार्टअप सेल से श्रीमती आभा ऋषि सहित अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान जिले के उद्योग जगत से जुड़े नागरिकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा जिला प्रशासन ने यह वर्कशॉप आयोजित की हैं। उद्योगपतियों की यहां जिले की बहुत लंबे समय से मांग थी कि उद्योग लगाने के संबंध बड़े उद्योग हो, मध्यम, कुटीर उद्योगों के सबंध में एक उद्योग संगम आयोजित किया गया हैं। उन्होंने कहा इस संगम में वाणिज्य उद्योग विभाग, मध्य प्रदेश शासन, एमएसएमई विभाग, मध्य प्रदेश शासन, सिडबी, डिक्की और बैंकर्स अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स इंडस्ट्री, वह सब लोग यहां पर आए और कार्यशाला में अपना पूरा प्रेजेंटेशन दिया हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा इंडस्ट्रीज, उद्योगों, व्यापारियों और सरकार के बीच लघु उद्योग भारती एक सेतु का काम कर रहा हैं, व्यापारियों की छोटी-छोटी समस्याएं, जिनके बारे में कभी सोचा नहीं जाता था, प्रशासन और शासन तक उस विषय को पहुंचाना लघु उद्योग भारती उस काम को कर रहा हैं।
प्रदेश पदाधिकारी लघु उद्योग भारती अरुण कुमार सोनी ने कहा आज दमोह में लघु उद्योग भारती की पहल पर यह उद्योग कुंभ आयोजित किया गया। बहुत ही स्वागत योग्य यह कदम है, उद्यमी किस तरीके से अपने उद्योग स्थापित कर सकते हैं, उद्योगों में उन्हें समस्या न आए, उन्हें कैसे दूर कर सकते हैं, संस्था यह कार्य करती हैं। उन्होंने कहा निश्चित रूप से आज उन सारी बातों का समागम इस कार्यक्रम में किया गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। एमएसएमई उप संचालक भोपाल राजेश्वर राव गोरखेड़े ने कहा उद्योगपति, नए उद्यमी जो अपना उद्योग लगाना चाहते हैं, नवाचारी युवा स्टार्टअप के क्षेत्र में आना चाहते हैं और ऐसे उद्योगपति जिनको जमीन चाहिए या फिर बैंक से सहायता चाहिए, सभी प्रकार के विषय विशेषज्ञ यहां पर आए हैं।
युवा संगम में हेड ऑफ स्टार्टअप सेल आभा ऋषि ने कहा स्टार्टअप एक अल्टरनेट सोर्स की तरह देखा जाता हैं, क्योंकि एम्प्लॉयमेंट बहुत कम है, अलग-अलग इंस्टीट्यूशंस से लगभग 80-90 प्रतिशत स्टूडेंट्स निकल कर आते हैं, उनको नौकरी नहीं मिलती है। यह बेरोजगारी एक प्रॉब्लम भी है। क्या हम स्टार्टअप्स के माध्यम से उन्हें एक अलग सोच दे सकते हैं, यह हमारी कोशिश हैं। महाप्रबंधक उद्योग मंदाकिनी केवलिया पांडे ने कहा मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है, और उद्योग वर्ष में मुख्यमंत्री जी की जो प्राथमिकताएं औद्योगिक विकास और उद्योगों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन करना है। व्यापारी सेवंती गुजराती ने कहा कार्यशाला से फायदा मिला है, इतना बड़ा कार्यक्रम प्रदेश से और देश से जो बड़े-बड़े अधिकारी आए हैं, आज तक हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी कि उद्योग में किस तरीके से सब्सिडी मिलती है, लैंड कैसे मिलता है और क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं। उन सुविधाओं की जानकारी आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सब तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इसका हम लोगों को फायदा मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा नहीं, राहु काल का साया, भूलकर भी इस समय न बांधें राखी!
बिहार देश का पहला राज्य, जहां चुनाव में हर बूथ पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1200 होगी
15 साल में नरक दिखा देगा AI, 2027 से शुरू होगा बुरा दौर, डरा देगी गूगल के पूर्व अधिकारी की ये भविष्यवाणी
DUSU चुनाव से पहले आप की नई स्टूडेंट यूनियन की DU में एंट्री, नॉर्थ कैंपस में लगे पोस्टर, की गई ये अपील
प्रेमी जोड़े को जूतों की माला, खंभे से बांधकर पीटा, आपत्तिजनक हालत में मिले थे