अंबिकापुर /रायपुर, 5 नवंबर . छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर शहर से लगे कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भकुरा के चिखलाडीह आमा पारा में बीती देर शाम काे जिंदा सिग्नल पैरा बम मिला है.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. सुरक्षा घेरा बनाकर बम को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बीडीएस यानी बम डिस्पोजल स्कॉड को तुरंत बुलाया और उसे डिफ्यूज किया गया .
एएसपी सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लो ने आज मंगलवार काे बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में बीती देर शाम सड़क किनारे एक सिग्नल पैरा बम मिला है. बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिग्नल पैरा बम ,लाइट के लिए काम आता है, जिसे सेना और सीआरपीएफ के लोग उपयोग में लाते हैं .यह बम आखिर गांव में कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
स्मृति ने तीसरे स्थान के लिए अंतर कम किया, हरमनप्रीत महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापस
एमडीएस स्कूल की विदुषी खुर्दिया का आईआईटी रुड़की के प्रतिष्ठित गैम्बिटर वर्कशॉप के लिए चयन, उदयपुर को गर्व
Ajmer नई ई-बसों से शहर में प्रदूषण कम होगा, परिचालन लागत आधी होगी
Jodhpur 15 नवंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जिले में आने की संभावना
Exclusive: अभिषेक बच्चन संग अफेयर की खबरों पर निम्रत कौर ने पहली दफा तोड़ी चुप्पी, सिंगल लड़कियों को दी खास सलाह