शर्म अल-शेख (मिस्र), 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप फिलिस्तनी संघर्ष के समाधान में मिस्र की राय से सहमत नहीं हैं. ट्रंप ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन से लौटते समय पत्रकारों से बातचीत में मिस्र को President के विचार पर कोई टिप्पणी नहीं की. एक पत्रकार ने ट्रंप से मिस्र के President अब्देल फतह अल-सीसी तर्क पर पूछा था. सीसी ने कहा था कि इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में शांति का एकमात्र रास्ता दो-राज्य समाधान है. ट्रंप ने जवाब दिया, मैं गाजा के पुनर्निर्माण का पक्षधर हूं. एकल राज्य, दो राज्य से मेरा कोई लेना देना नहीं है.
सीबीएस न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि बहुत से लोगों को मिस्र के President का विचार पसंद होगा. उन्होंने अभी तक इस पर सोचा नही है. उल्लेखनीय है कि हाल में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ट्रम्प ने फिलिस्तीनी राज्य के आह्वान की निंदा की है. President ट्रंप के 20-सूत्री गाजा शांति प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से फिलिस्तीनी राज्य का आह्वान नहीं किया गया है, लेकिन यह राज्य के दर्जे को फिलिस्तीनी लोगों की आकांक्षा कहता है.
इस बीच व्हाइट हाउस ने शर्म अल-शेख सम्मेलन पर President ट्रंप, मिस्र, कतर और तुर्किये के नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक शांति घोषणापत्र जारी किया है. इस दस्तावेज में ट्रंप के गाजा में युद्ध समाप्त करने के ईमानदार प्रयासों की सराहना की गई है. फिलिस्तीनियों और इजराइलियों सहित क्षेत्र के सभी लोगों के लिए शांति, सुरक्षा, स्थिरता और अवसर का आह्वान किया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि भविष्य के विवादों को बल प्रयोग या लंबे संघर्ष के बजाय कूटनीतिक बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.
खास बात यह है कि पूर्व President जो बाइडेन ने इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते के लिए President ट्रंप की सराहना की. बाइडेन ने एक्स पर लिखा, इस समझौते तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं था. मेरे प्रशासन ने बंधकों को घर वापस लाने, फ़िलिस्तीनी नागरिकों को राहत पहुंचाने और युद्ध समाप्त करने के लिए अथक प्रयास किया. मैं President ट्रंप और उनकी टीम की इस नए युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए सराहना करता हूं.
मिस्र पहुंचने से पहले President ट्रंप ने Monday को इजराइली संसद (नेसेट) को संबोधित किया. ट्रंप को एक घंटे से अधिक लंबे भाषण के दौरान इजराइली सांसद से बार-बार खड़े होकर तालियां मिलीं. ट्रंप ने मध्य पूर्व में एक नए युग की शुरुआत और इजराइल में शांति की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि बंधकों को Monday तड़के गाजा स्थित रेडक्रॉस को सौंप दिया गया और फिर उन्हें इजराइल में उनके परिवारों से मिलवाया गया.
ट्रंप ने कहा, अंधेरे और कैद में बिताए दो कष्टदायक वर्षों के बाद 20 साहसी बंधक अपने परिवारों के बीच लौट रहे हैं. यह गौरवशाली पल है.इतने वर्षों के अनवरत युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद आज आकाश शांत है. बंदूकें शांत हैं. सायरन शांत हैं. सूर्य एक ऐसी पवित्र भूमि पर उदय हो रहा है जो अंततः शांतिपूर्ण है. एक ऐसी भूमि और एक ऐसा क्षेत्र जो ईश्वर की इच्छा से अनंतकाल तक शांति से रहेगा. गाजा शांति शिखर सम्मेलन भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया. उन्होंने मध्य पूर्व में शांति के लिए भारत के समर्थन की पुष्टि की.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
रिकॉर्ड 277 रन का टारगेट, पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका को चमत्कार की जरूरत
क्रूरता और अपराध के जंगल में तब्दील हो रहा पश्चिम बंगाल: मुख्तार अब्बास नकवी
विश्व ग्रामीण महिला दिवस : अन्नदाता ही नहीं, समाज की शिल्पकार हैं ग्रामीण महिलाएं
क्या आपके पैन कार्ड में यह QR कोड है? नहीं है, तो आज ही बदलें, वरना हो सकती है मुश्किल
आपकी जिंदगी आसान करने आया UPI का नया नियम, अब सारे पेमेंट और ऑटोपेमेंट दिखेंगे एक ही जगह