जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम की टीम ने Monday को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका राजगढ़, जिला अलवर के प्रभारी राजस्व/भूमि शाखा (सहायक कर्मचारी) रामहेत बैरवा को ₹12,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी ने अपनी पत्नी के नाम से रेबारपुरा मोहल्ला, धोला खोजा की कोठी, राजगढ़ में वर्ष 2020 में 242 वर्गगज का प्लॉट रजिस्ट्री से खरीदा था. करीब एक माह पूर्व जब उसने उस प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिए नगर पालिका में फाइल लगाई, तो 3 अक्टूबर 2025 को ₹75,978 की पट्टा राशि जमा कराने के बावजूद पट्टा जारी नहीं किया गया.
परिवादी ने 9 अक्टूबर को संबंधित बाबू रामहेत बैरवा से संपर्क किया तो उसने पत्नी के नाम पट्टा जारी करने के लिए ₹10,000 और दूसरे प्लॉट के कन्वर्जन आदेश जारी करने के लिए ₹5,000 रिश्वत की मांग की. आरोपी ने पहले ही 10 अक्टूबर को ₹3,000 अग्रिम रूप में ले लिए थे.
शिकायत के सत्यापन के बाद पाया गया कि आरोपी द्वारा ₹10,000 पट्टा जारी करने और ₹2,000 कन्वर्जन आदेश के लिए कुल ₹12,000 रिश्वत की मांग की जा रही है. इसी आधार पर ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई.
आज 13 अक्टूबर को एसीबी टीम ने आरोपी रामहेत बैरवा को परिवादी से ₹12,000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम आरोपी की शर्ट की आगे बाईं जेब से बरामद की गई.
यह कार्रवाई एसीबी चौकी अलवर प्रथम के प्रभारी अतिरिक्त Superintendent of Police टीएलओ महेंद्र कुमार के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस (प्रथम) राजेश सिंह के सुपरविजन में की गई.
आरोपी से पूछताछ जारी है और एसीबी ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से तुरंत राहत कैसे पाएं