जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए होमगार्ड प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह के लिए दलाल अख्तर हुसैन (होमगार्ड, मांगरोल) को ₹4,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी ने गजेन्द्र सिंह को भी डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को शिकायत मिली थी कि गजेन्द्र सिंह, प्लाटून कमांडर होमगार्ड, बारां, अपने दलाल अख्तर हुसैन के माध्यम से शिकायतकर्ता से प्रशिक्षण से प्राप्त मानदेय का हिस्सा रिश्वत के रूप में मांग रहा था. शिकायतकर्ता को चेतावनी दी गई थी कि यदि वह रिश्वत नहीं देगा, तो भविष्य में उसकी होमगार्ड ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद, एसीबी कोटा के उप महानिरीक्षक पुलिस आनन्द शर्मा के सुपरविजन में और अतिरिक्त Superintendent of Police विजय स्वर्णकार के निर्देशन में उप अधीक्षक पुलिस अनिष अहमद के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई.
इस दौरान अख्तर हुसैन को ड्यूटी लगाने की एवज में ₹4,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. बाद में प्लाटून कमांडर गजेन्द्र सिंह से जब इस राशि के संबंध में बात कराई गई, तो उसने रिश्वत लेने की सहमति स्वीकार की, जिसके बाद उसे डिटेन कर लिया गया.
You may also like
बाल विवाह पर 'हमारी पहल': युवाओं के नेतृत्व में बदलाव की नई बयार
लालबाग संघर्ष समिति का गठन, पैदल मार्च व राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर अधूरे ओवरब्रिज निर्माण पर चिंता जताई
क्या है महाराष्ट्र के इस गांव का रहस्य, जहाँ हनुमान की पूजा है वर्जित?
नाथद्वारा व्यापारियों का दो घंटे का बंद, मंदिर मंडल की किरायेदारी नीतियों में सुधार की मांग
चोरों ने चार सूने मकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी