New Delhi, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) .
Indian निशानेबाज अर्जुन बाबूता ने काहिरा में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) वर्ल्ड चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में सातवां स्थान हासिल किया.
अर्जुन ने क्वालिफिकेशन राउंड में 632.5 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में उन्होंने 145.0 अंक जुटाकर सातवां स्थान प्राप्त किया.
इस स्पर्धा में जर्मनी के मैक्सिमिलियन डैलिंगर ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि मौजूदा विश्व चैंपियन विक्टर लिंडग्रेन (स्वीडन) ने रजत और ओलंपिक चैंपियन शेंग लिआओ (चीन) ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
अर्जुन ने फाइनल की शुरुआत पहले सीरीज़ में 51.9 (10.6, 9.8, 10.6, 10.5, 10.4) अंकों से की और दूसरे सीरीज़ में 52.3 (10.6, 10.1, 10.7, 10.2, 10.7) अंक जुटाए. हालांकि 11वें शॉट में 9.7 का कम स्कोर आने से उनकी रैंकिंग नीचे चली गई और वे दूसरे शूटर के रूप में प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
इसी बीच पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में भारत के अनिश भंवाला ने 291–11x का शानदार स्कोर बनाकर पहले चरण की क्वालिफिकेशन के बाद सातवां स्थान हासिल किया. वहीं, समीर गुलिया ने 286–3x और आदर्श सिंह ने 285–8x अंक बनाए. इस स्पर्धा का दूसरा चरण और फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा, जिसमें शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया का सबसे सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है: गौतम अदाणी

विश्व कप 2025 जीत के बाद महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल, पढ़ें बड़ी खबर

VIDEO: Jacob Duffy ने पकड़ा Shamar Springer का हैरतअंगेज कैच, देखने लायक था Romario Shepherd का रिएक्शन

सास-ससुर सेˈ दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा﹒

AUS vs IND 2025: एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर फूटा सूर्यकुमार यादव का गुस्सा, मोहसिन नकवी पर कसा तंज





