भागलपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को भागलपुर सहित बाढ़ प्रभावित जिले में चलाए जा रहे बाढ़ राहत कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
भागलपुर के समीक्षा भवन से आयुक्त भागलपुर प्रमंडल हिमांशु कुमार राय, पुलिस महानिरीक्षक भागलपुर पूर्वी क्षेत्र विवेक कुमार, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को गंगा किनारे के दस जिले की बाढ़ राहत कार्य की अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि 10 जिले के 54 प्रखंड के 348 पंचायत के 24.64 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जिसमें भागलपुर में राहत एवं बचाव कर तेजी से किया गया है। एनडीआरएफ की 7 में से 6 टीम भागलपुर में तैनात है। कुल 60 मोटर बोट एवं 1233 नांव का परिचालन कर 37000 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से सुरक्षित निकाला गया है। 52573 लोगों को पॉलीथिन शीट तथा 1785 लोगों को सुखा राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया है। 8811 लोगों को बांढ राहत शिविर में रखा गया है। जिसको एसओपी के अनुसार भोजन वस्त्र सहित सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है। 414 सामुदायिक किचन में 12 लाख 82 हजार लोग भोजन कर रहे है।
भागलपुर के संबंध में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा बताया गया कि भागलपुर के 12 प्रखंड में 85 पंचायत के लगभग 6 लाख लोग प्रभावित हैं। 8 अगस्त से समुदाय किचन प्रारंभ किया गया है। आज की तिथि में 186 समुदाय किचन चल रहा है। जहां अब तक 7 लाख 67 हजार लोग भोजन कर चुके हैं। आवागमन की सुविधा के लिए 104 नांव चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की आठ टीम की 180 जवान 36 मोटर बोट से लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं। अब तक 32 हजार 814 लोगों को बाढ़ ग्रस्त इलाके से सुरक्षित निकाला जा चुका है। जिले में 3360 पशु प्रभावित हुए हैं, 335 क्विंटल पशु चारा का वितरण करवाया जा चुका है। पशु चिकित्सा दल एवं मानव चिकित्सा दल कार्यरत है।
बैठक में कृषि विभाग द्वारा स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया की 94% रोपनी हुई है। फसल क्षति का आकलन किया जा रहा है, जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि भागलपुर इस्माइलपुर के बिन्द टोली में हुए कटाव पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को कोई भी दिक्कत ना हो एवं अनुग्रह अनुदान की राशि 7000 रुपया कि दर से जल्द उनके खाते में प्रदान किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल औरˈ आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
Brigade Enterprises कंपनी के मुनाफे में 79% की तेजी; 14 अगस्त को शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत –ˈ सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
26 साल के युवक के पेट से निकले 39ˈ सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
आज का वृश्चिक राशिफल, 14 अगस्त 2025 : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, सिरदर्द की शिकायत हो सकती है