पूर्वी सिंहभूम, 19 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला स्थित घाटशिला स्टेशन के पास शनिवार को टाटानगर-खड़गपुर मेमू ट्रेन (संख्या 58021/58022) में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जान बचाने के लिए कई लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह टाटानगर से खड़गपुर की ओर जा रही मेमू ट्रेन जैसे ही घाटशिला स्टेशन के निकट पहुंची, वैसे ही तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन के ब्रेक सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया. ट्रेन तेज रफ्तार में आगे बढ़ती रही. इस दौरान ट्रेन के चक्कों और रेल पटरियों के बीच घर्षण से चिंगारियां उठने लगीं, जो कुछ ही पलों में आग का रूप ले चुकी थीं. आग और धुएं की लपटें देखकर डिब्बों में मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई. यात्रियों ने दरवाजों और खिड़कियों से बाहर झांककर मदद की गुहार लगाई, लेकिन ट्रेन रुक नहीं रही थी. कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूद पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. कुछ लोगों के सामान ट्रेन में ही छूट गए. यात्री सहायता के लिए चिल्लाते रहे. हालांकि चालक और सहायक कर्मचारियों की सूझबूझ से अंततः ट्रेन को घाटशिला स्टेशन के नजदीक किसी तरह रोका गया. इसे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि ट्रेन के रुकते ही यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. वे स्टेशन पर जमा होकर रेल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में पहले से तकनीकी गड़बड़ी की आशंका थी, लेकिन फिर भी उसे रवाना कर दिया गया.
घटना के बाद रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की बात कही जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
RSS News: “देश की रक्षा के लिए…”; 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आरएसएस की अहम प्रतिक्रिया सामने आई
भारत में नहीं तो इंग्लैंड सही! माइकल वॉन का BCCI को खास आइडिया- IPL के बचे मैच यूके में कराओ
टॉम क्रूज़ की 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' का भव्य प्रीमियर
India-Pakistan War: भगवान न करे… ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती का सनसनीखेज बयान
घर की रेलिंग को साफ करने के आसान टिप्स