अररिया, 02 नवम्बर .
जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात्रि की बताई जाती है.लेकिन आमलोगों को इसकी जानकारी शनिवार को हुई.जिसके बाद उनके मायके वालों को जानकारी दी गई.
मृतका के परिजनों ने रंजना देवी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. मृतका मनुल्लाहपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र चौधरी की पत्नी रंजना देवी बतायी जाती है. बताया जाता है कि रंजना की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हीं रविन्द्र चौधरी से हुई थी. एक तरफ जहां पुलिस नवविवाहिता की मौत को संदेहास्पद बता रहे हैं. गांव वाले इसे आपसी विवाद में आत्महत्या की बात कह रहे हैं.
भरगामा पुलिस इस पूरे मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के पिता उपेन्द्र चौधरी ने थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर एसआई रूपा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतिका रंजना देवी अपने घर के बरामदे पर मृत अवस्था में लेटी हुई थी. मौके पर मौजूद मृतका के परिजन रंजना की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा रहे थे. इधर गृहस्वामी सपरिवार घर छोड़कर फरार हो चुका था. वहीं थाना अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है,लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार- पुलिस ने क्या बताया?
03, 04, 05, 06 नवम्बर सबसे शुभ दिन हैं, इन 5 राशियों की जिंदगी बदल जाएगी
Neemuch News: इंटरनेशनल ठग गैंग नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों ने 1 माह कर लिया 4 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 9 गिरफ्तार
03 नवम्बर 2024, रविवार के दिन जानें सिंह राशि का हाल
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग