नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना सेक्टर 58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा कई बार में उनसे 2 लाख 54 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को सुशील कुमार टिक्कू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 के गेल अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 जुलाई को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने उन्हें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कहा। उन्हें बताया गया कि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। आरोपितों ने अपने जाल में फंसाकर अपने ग्रुप से जोड़ा तथा विभिन्न बार में उनसे रकम ट्रांसफर करवा ली। उन्हें एप पर अपनी रकम बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी।
जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो उनसे टैक्स के नाम पर और रकम मांगी गई। जब उन्होंने रकम देने से इनकार किया तो आरोपितों ने उन्हें ग्रुप से बाहर निकाल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
सीपीएल 2025: सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह
सड़क` किनारे पड़े थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जगह जनजीवन प्रभावित
Chandra Grahan 2025:जब लगे साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, तो गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
भारत` में है भूतों की राजधानी! यहां हर साल लगता है 'प्रेतों का मेला'. रात को पिशाच करते हैं ऐसा नंगा नाच कि कैमरा भी नहीं कर पाता रिकॉर्ड