Top News
Next Story
Newszop

ग्वालियरः आयुर्वेद एवं उसकी उपयोगिता के प्रति जन जागरण के लिए निकली बाइक रैली

Send Push

– शहरवासियों को आयुर्वेद के माध्यम से आरोग्य प्राप्त करने का दिया गया संदेश

ग्वालियर, 27 अक्टूबर . आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नौवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में देश भर के आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार की थीम पर आयोजित किए जा रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को ग्वालियर स्थित आयुष मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा आयुर्वेद के प्रति जनजागरण के लिये बाइक रैली निकाली गई. इस रैली के माध्यम से आमजन को आयुर्वेद एवं उसकी उपयोगिता एवं आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य व आरोग्य प्राप्त करने का संदेश शहरवासियों तक पहुँचाया गया.

बाइक राइडर्स रैली का आयोजन राइडर्स ग्रुप के सहयोग से मांढरे की माता आमखो स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान से महाराज वाड़ा, नई सड़क, फल्का बाजार, फूलबाग, जयेंद्रगंज, अचलेश्वर, थीम रोड होते हुए संस्थान तक का आयोजन किया गया. रैली को संस्थान प्रभारी डॉ. बी.एस.सिसोदिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस राइडर्स रैली के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा उपलब्ध कराई गई.

यह रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए आमखो स्थित संस्थान पर संपन्न हुई. रैली के समापन अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अनिल मंगल द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया. रैली में डॉ जीवन के, डॉ अमित कुमार, रमायान मीणा, हरिओम व रोहित सहित संस्थान के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now