पानीपत, 23 अप्रैल . पानीपत में एक महिला से उसके बेटे का अमेरिका का वीजा लगवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने महिला से दो ब्लैंक चेक भी लिए है. आरोपियों ने 6 माह के भीतर वीजा लगवाने की बात कही थी, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी न ही वीजा दिया और न ही पैसे लौटाए गए. जिसके बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में सुमन ने बताया कि वह एनएफएल विकास नगर की रहने वाली है. उसने अपने बेटे अंशुल बालदा का अमेरिका में वर्क वीजा लगवाने के लिए शेर सिंह के माध्यम से अनिल शर्मा निवासी गांव कैत से संपर्क किया था. अनिल शर्मा से बातचीत करने पर उसने वीजा लगवाने के 45 लाख रुपए की मांग की.अनिल ने एक ही समय में पेमेंट करने की बात कही. जिसके चलते महिला ने लोन के रुपए निकलवाए व मार्केट से उधार लेकर अप्रैल 2022 में अनिल को 45 लाख रुपए कैश दे दिए. साथ ही उसने दो ब्लैंक चेक भी लिए. अनिल ने 6 माह में वीजा देने की बात कही थी. लेकिन आरोपी ने न ही वीजा लगवाया और न ही रुपए वापस लौटाए. जिसके बाद उसने पता लगा कि इस धोखाधड़ी में अनिल और शेर सिंह दोनों ही शामिल है. थाना सेक्टर 29 एसएचओ ने बताया कि मंगलवार को महिला की शिकायत पर धोखधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
शादी के 50 साल बाद पति-पत्नी ने लिया तलाक, इस वजह से दोनों ने चुनी दूरियां ♩
BCB के सुरक्षा अधिकारी इकराम चौधरी का हुआ बांग्लादेश बनाम जिंबाब्वे टेस्ट के दौरान निधन
दुल्हन के घर दूल्हा बनकर पहुंची लड़की, मंडप में बैठने के बाद खुल गया राज ♩
नशा मुक्त भारत अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बड़ौदा घाट पर ठप पड़ी 237 करोड़ की जलापूर्ति योजना