Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा: वाराणसी में स्वच्छता का वृहद अभियान, जनप्रतिनिधियों ने संभाली कमान

Send Push

-शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ ने बिंदु माधव मंदिर में लगाया झाड़ू, श्रमदान

वाराणसी, 07 अप्रैल . भाजपा के स्थापना दिवस के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी वाराणसी जिला एवं महानगर ने शहर में 10 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया है. इसमें पार्टी के नेताओं,कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधि भी भागीदारी कर रहे है. इसी क्रम में सोमवार को शहर दक्षिणी के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने दक्षिणी विधानसभा के बिंदुमाधव वार्ड में ब्रह्मचारिणी मंदिर, बिंदु माधव मंदिर व मंगला गौरी मंदिर के आस पास झाडू लगाकर अभियान में भागीदारी की.

इस अवसर पर विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि स्वच्छता को सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा, एक संस्कार और स्वभाव बनाना चाहिए, तभी हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं झाडू लगाकर देशभर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. कहा कि ये स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन का रुप ले चुका है.

अभियान में क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, पुर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्रा, साधना वेदांती, पार्षद, कनकलता मिश्रा, बबलू सेठ, रोशन गुजराती, रोशन सेठ, आशिष नंदी आदि ने भागीदारी की. इस क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल के सुसुवाही वार्ड के हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया.

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now