बलरामपुर, 7 अप्रैल . जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सोमवार को रोजगार दिवस मनाया गया, जिसमें अधिक से अधिक श्रमिकों को मनरेगा अंतर्गत रोजगार देने की चर्चा की गई.
इसका मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के प्रावधानों एवं अधिकारों के प्रति श्रमिकों में जागरूक करना है. श्रमिकाें काे एक अप्रैल से दैनिक मजदूरी दर पूर्व की तुलना में 243 रुपये से बढ़कर 261 रुपये अर्थात 18 रुपये की वृद्धि के संबंध में जानकारी दिया गया. रोजगार दिवस के दौरान नवीन जॉब कार्ड बनाने अथवा सदस्य जोड़ने के संबंध में आवेदन एवं रोजगार हेतु मांग पत्र भी प्राप्त किया गया है. पूर्व में स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने पर भी चर्चा की गई. मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास के कार्यों का होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के संबंध में ग्रामीणों, श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई. रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि की जानकारी दी गई. साथ ही मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया. वर्तमान में मनरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास के कार्य स्वीकृत हैं, जिसमें मनरेगा श्रमिक अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन एवं जनपद सीईओ के नेतृत्व में पूरे जिले में रोजगार दिवस का मनाया गया गया. गौरतलब है कि महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 141884 परिवार पंजीकृत हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36.35 लाख मानव दिवस का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध 40.97 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया.
रोजगार दिवस के दौरान आगामी 8 अप्रैल से होने वाले सुशासन तिहार के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई और अपने क्षेत्र के मूलभूत आवश्यकताओं, समस्याओं को उचित माध्यम से शासन स्तर तक पहुंचाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
शादी से पहले दुल्हन का हुआ एक्सीडेंट, दूल्हे ने नहीं मानी हार. गोद में उठाकर लिए 7 फेरे – Video ⁃⁃
Cheque के नीचे क्यों लिखा होता है 7 अंकों का नंबर? उसमे छुपे होते हैं बैंक के कई राज, यहां जानिए उसकी डिटेल ⁃⁃
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान… हिल जाएगा आपका दिमाग ⁃⁃
दिन भर में हजारों लोगों को पेट्रोल पंप वाले लगा देते हैं चूना. पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान ⁃⁃
08 अप्रैल 2025, मंगलवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत , मिलेगा धन ही धन