पूर्वी सिंहभूम, 12 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जुगसलाई थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक गिरफ्तार वारंटी पुलिस की गिरफ्त से फिल्मी अंदाज में फरार हो गया. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते कुछ ही समय बाद उसे बलदेव बस्ती इलाके से दोबारा दबोच लिया गया. इस घटना ने एक ओर जहां पुलिस की मुस्तैदी को साबित किया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही को भी उजागर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त वारंटी को कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. जब पुलिस टीम उसे लेकर वाहन से जुगसलाई थाना पहुंची, तभी उसने अचानक वाहन के पिछले दरवाजे से छलांग लगा दी और फरार हो गया. पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए, लेकिन एएसआई और एक जवान ने तुरंत राहगीरों की बाइक लेकर उसका पीछा शुरू किया.
वारंटी थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती की ओर भागा और वहां एक घर में जाकर छिप गया. पुलिस ने इलाके को घेरते हुए उसे दबोच लिया और पुनः थाने ले आई.
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन यह मामला थाने की सुरक्षा और कैदियों की निगरानी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है. बताया जा रहा है कि वारंटी को वाहन के पिछले हिस्से में अकेले और बिना किसी हथकड़ी के बैठाया गया था, जिससे उसे भागने का मौका मिल गया.
पुलिस अब इस मामले की आंतरिक जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बावजूद जलाशयों में सामान्य से ज्यादा पानी होने से राहत
आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों का छलका दर्द, 'मालिक मेरे साथ…',बताया कैसी होती है जिंदगी… ㆁ
अभिषेक शर्मा को उनके पिता ने छक्कों को लेकर क्या दी सलाह, जिसके बाद खेली रिकॉर्ड पारी
प्यार में पागल हुआ प्रेमी, बोला-मुझे लड़की चाहिए बात खत्म…नहीं तो थाने में करुंगा सुसाइड' ㆁ
सीमा कपूर ने ओम पुरी की शादी और निजी जीवन के राज खोले