जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने आगामी 2 अगस्त से जयपुर जिला जूनियर (यू-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन किया। यह आयोजन जयपुर चेस अकादमी एवं जयपुर चेस क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट को ऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 एवं 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। यह एक चयन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी राजस्थान स्टेट जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।जयपुर डिस्टिक चेस एसोशिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर निवासी खिलाड़ी जिनका जन्म 01/01/2006 या उसके बाद हुआ हो वो ही टूर्नामेंट में भाग ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 है। टूर्नामेंट सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल सी स्कीम जयपुर में आयोजित होगा।पोस्टर विमोचन समारोह के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चों को खेलों में भाग लेने और मानसिक विकास के लिए शतरंज जैसे खेलों को अपनाने की प्रेरणा दी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
Gold Price- क्या आपको पता हैं दुनिया में सस्ता सोना कहां मिलता हैं, चलिए हम आपको बतातें हैं
Income Tax and TDS- क्या आपको दोनो के बीच फर्क पता हैं, आइए हम आपको बताते हैं
Gmail Tricks- क्या Gmail Account स्टोरेज भर गया है, तो इन आसान ट्रिक्स से करें खाली
ना ˏ सोनोग्राफी ना टेस्ट, प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
Car Tips- दुनिया के इस देश में मिलती हैं सबसे सस्ती कारें, जानिए कौनसा देश हैं वो