शिमला, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ ठियोग में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। अनुपम कश्यप ने कहा कि मानसून के दौरान ठियोग उपमंडल में पुलिस का त्वरित प्रतिक्रिया दल ठियोग पुलिस थाना में तथा होमगार्ड का त्वरित प्रतिक्रिया दल होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पराला में 24×7 तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी पटवारी और पंचायत सचिव को मानसून में अपना स्टेशन न छोड़ने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मानसून में उपमंडल के सभी अधिकारी तत्पर रहें और प्रधानों के साथ निरंतर संपर्क में रहे। इसके अतिरिक्त, मानसून में जहाँ भी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है उसका तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सभी प्रतिक्रिया एजेंसियों की प्रतिक्रिया त्वरित होनी।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को स्वयं सेवियों की सूची उपमंडल दण्डाधिकारी और उप-पुलिस अधीक्षक के साथ साझा करने के निर्देश दिए ताकि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों में उनकी मदद ली जा सके। इसी प्रकार, उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी और निजी एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया जो निरंतर एम्बुलेंस चालकों के संपर्क में रहेंगे। उन्होंने लोक निर्माण, जल शक्ति और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान बाधित सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह सभी विभाग अपनी मशीनरी को संवेदनशील स्थानों के नजदीक तैयार रखें ताकि जरुरत पड़ने पर तुरंत उनकी सहायता ली जा सके।
आपदा प्रबंधन के उपकरणों का किया निरीक्षण
इसके पश्चात, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने पराला में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और वहां उपलब्ध आपदा प्रबंधन से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी उपकरण बेहतर स्थिति में पाए गए। उन्होंने कहा कि अगर और उपकरणों की आवश्यकता होगी तो वह भी उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
महिपुल के क्षतिग्रस्त पुल और हाल ही में तैयार वैकल्पिक पुल का किया निरीक्षण
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने महिपुल के क्षतिग्रस्त पुल और हाल ही में तैयार किए गए वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को 15 दिन में वैकल्पिक पुल तैयार करने पर बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता मौलाना कौसर हयात का राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर तीखा हमला
उपचुनाव में जीत के बाद बेतुके बयान दे रहे केजरीवाल : संजय निरुपम
भारत का केमिकल सेक्टर 2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है : नीति आयोग
असम : गुवाहाटी के खारघुली हिल्स में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में केयरटेकर और उसकी पत्नी गिरफ्तार
उज्जैन में श्रावण मास से पहले होटल नेम प्लेट विवाद: हिंदू नामों पर मुस्लिम होटल मालिकों के खिलाफ उठी आवाज