पोर्ट मोरेस्बी, 05 अप्रैल . पापुआ न्यू गिनी के तट पर आज शक्तिशाली भूकंप आने से हड़कंप मच गया . आनन-फानन में सुनामी की चेतावनी जारी की गई, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 रही. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (एबीसी) की खबर में यह जानकारी दी गई.
एबीसी के अनुसार, यूएसजीएस के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6ः04 बजे (एईडीटी के अनुसार सुबह 7ः04 बजे) न्यू ब्रिटेन द्वीप के दक्षिणी तट के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. यह स्थान निकटतम शहर किम्बे से लगभग 194 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के तुरंत बाद जारी की गई सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया..
बताया गया है कि भूकंप के केंद्र से लगभग 620 किलोमीटर दूर राजधानी पोर्ट मोरेस्बी तक भूकंप का झटका महसूस किया गया. साथ ही पूर्वी न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी कोकोपो में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
यूएसजीएस के अनुसार, कुछ देरबाद प्रभावित तट के पास 4.9 और 5.3 तीव्रता के कई छोटे भूकंप आए. न्यू ब्रिटेन द्वीप पर पांच लाख से अधिक लोग रहते हैं. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को सुनामी का कोई खतरा नहीं है. पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
पिता हैं बॉलीवुड के फेमस राइटर, बड़े भाई हैं सुपरस्टार, खुद भी की एक्टिंग. फिर भी डूबा करियर, जानते हैं कौन हैं वो ◦◦
डीपीडीपीए का मकसद सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता के साथ निजता मजबूत करनाः अश्वनी वैष्णव
प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर जताई प्रसन्नता
फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' को सेंसर बोर्ड से मिला 'ए' सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : मंत्री राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर किया विशेष ट्रेन को रवाना