अगली ख़बर
Newszop

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को 'वाई श्रेणी' की सुरक्षा मिली

Send Push

सिलीगुड़ी,11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा में हुए हमले के बाद मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब से सांसद को ‘वाई श्रेणी’ की सुरक्षा दी जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार को सीआईएसएफ को निर्देश प्राप्त हुआ. इसके बाद Saturday को चार और जवान अस्पताल पहुंचे. अब से खगेन जहां भी जाएंगे उनके साथ कुल छह अर्धसैनिक बल के जवान रहेंगे. इससे पहले सांसद की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी केवल दो सीआईएसएफ जवानों के पास थी.उल्लेखनीय है कि Monday को बाढ़ प्रभावित नागराकाटा के विभिन्न गांवों का दौरा करते समय मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था. खगेन के चेहरे पर चोटें आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि सांसद की बाई आंख के नीचे की हड्डी टूट गई है. उन्हें छह हफ़्ते आराम करने की सलाह दी गई है.

इस बीच, सांसद पर हुए हमले के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. तृणमूल ने दावा किया था कि ग्रामीणों ने गुस्से में आकर उनके साथ मारपीट किया था. लेकिन बाद में पुलिस ने हमले के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें