जलपाईगुड़ी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । नए साल की शुरुआत में गाजोलडोबा भोरेर आलो पर्यटन केंद्र में एक एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क का शुभारंभ किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इस पार्क के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है। हालांकि, पर्यटन विभाग इस पार्क का संचालन नहीं करेगा। इसका संचालन एक निजी संस्था करेगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2018 में गाजोलडोबा पर्यटन केंद्र का उद्घाटन किया था। तब से भोरेर आलो में लगभग दो एकड़ ज़मीन पर हाथी सफारी के लिए एक आश्रय स्थल बनाया गया था। लेकिन वन विभाग और पर्यटन विभाग के बीच मतभेद के कारणउस आश्रय स्थल का शुभारंभ नहीं हो पाया। इस आश्रय स्थल में हाथियों पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों वाला एक घर, महावतों के लिए एक स्थान और एक टिकट काउंटर बनाया गया था। चूंकि आश्रय स्थल का शुभारंभ नहीं हुआ, इसलिए पर्यटन विभाग ने वहां एक एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है। इस पार्क में कृत्रिम दीवारें, कूदने, रस्सी के झूले और अन्य खेल होंगे। इस पार्क में एक जलाशय पर बांस का पुल भी बनाया गया है। वहां मछली पकड़ने की योजना है।
गाजोलडोबा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खगेश्वर रॉय ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क का शुभारंभ नए साल की शुरुआत में हो जाएगी। हाथी सफारी शुरू नहीं होने से पार्क का एक हिस्सा झाड़ियों से ढक गया है। जिससे पार्क का बुनियादी ढांचा नष्ट हो रहा है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क खुलने से पर्यटकों के लिए इस जगह का आकर्षण बढ़ेगा।
वही, पर्यटन व्यवसायी सम्राट सान्याल ने कहा कि भोरेर आलो पर्यटन केंद्र को सभी के लिए आकर्षक बनाया जाना चाहिए। यहां बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक घूमने आते है। बच्चों के लिए खेल उपकरणों की कमी के कारण कई निराश होकर लौट जाते है। अगर एडवेंचर स्पोर्ट्स पार्क खुल जाए तो यहां और भी पर्यटक आएंगे।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
Monalisa Sexy Video: स्विमिंग पूल में रोमांस करती नजर आईं मोनालिसा
नोटों` के बंडल और शराब. 48 लड़को के बीच 12 लड़कियां कर रही थी ये काम सीन देख उडे पुलिस के होश
सिरमौर में 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
सुंदरनगर में भूस्खलन से दो मकान दबे, 2 की मौत तीन की तलाश
गोला पुलिस ने कार से पकड़ 51 लाख, आयकर विभाग को सौंपा