फरीदाबाद, 2 नवंबर . बल्लभगढ़ क्षेत्र के पंजाबी बाड़ा स्थित एक मकान में बने गोदाम में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. गोदाम में पॉलीथिन और झाड़ू सहित अन्य सामान रखा हुआ था. आग पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. अग्रसेन चौकी इंचार्ज संदीप ने बताया कि बल्लभगढ़ बाजार में परचून की दुकान करने वाले दुकानदार महेश ने पंजाबी बाड़ा स्थित किराए का मकान लेकर उसमें गोदाम बनाया हुआ है.
गोदाम में पालिथीन, झाड़ू और पानी के गिलास सहित अन्य सामान रखा हुआ था. जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से करीब 8 बजे अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां आई और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान गोदाम में रखा सारा सामान जल गया. गोदाम मालिक महेश ने बताया कि गोदाम में करीब 10 लाख रुपए तक का सामान रखा हुआ था. आग की वजह से मकान भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो है. आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल अभी शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
Govardhan Puja 2024: वीडियो में जानें गोवर्धन पूजा का सबसे सही टाइम जानें पूजा विधि,उपाय और सबकुछ
दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है, बस कुछ योजनाओं पर गंभीरता से करना है काम: पर्यावरणविद्
हरिद्वार पुलिस ने इनामी आराेपित काे दिल्ली एयरपाेर्ट से दबाेचा, दुबई भागने की फिराक में था
एबीवीपी के पूर्व मंत्री की डंडों और सरियों से पीट-पीटकर हत्या
घर से गायब किशोर का शव गांगन नदी में मिला , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका